
Badayun news today । उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में आज काले हिरण का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ वन विभाग को भी दी। वन विभाग की टीम ने हिरन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काले हिरण का शव लोहे के वायर से फंसा हुआ था। फिलहाल विभाग की टीम पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के बदायूँ जनपद के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव के खेत में एक काले हिरण के शव को ग्रामीणों ने लोहे के वायर में एक काले हिरण को मरा हुआ देखकर इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए IVRI भेजा। यह आशंका जताई जा रही है कि काला हिरन भटकते हुए यहाँ पहुंचा और वायर में करेंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल वन विभाग की टीम जांच करने में जुटी है।
