Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गोमती रेजीडेंसी अपार्टमेंट की छत पर पड़ी मिली गार्ड की लाश,,हर पहलू से जांच में जुटी पुलिस

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक 28 वर्षीय युवक का शव अपार्टमेंट की छत से बरामद हुआ। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक उसी अपार्टमेंट में गार्ड की नौकरी करता था। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार हजरतगंज के सप्रू मार्ग पर स्थित गोमती रेजिडेंसी में अमित पांडे गार्ड व क्लीनर की नौकरी करता था । बताया जा रहा है कि अमित इसी अपार्टमेंट में अपनी बीवी व बच्चों के साथ में रहता भी था । आज सुबह अमित का शव छत पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि अमित शुक्रवार की रात से घर नहीं पहुंचा था। आज सुबह अमित की लाश छत से बरामद हुई।

एडीसीपी ने कही यह बात

घटना की जानकारी देती एडीसीपी सेंट्रल

सप्रू मार्ग के गोमती रेजीडेंसी में मिली युवक की लाश के संबंध में एडीसीपी सेंट्रल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 112 नंबर के माध्यम से सूचना मिली कि सप्रू मार्ग के गोमती अपार्टमेंट पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला उस व्यक्ति का नाम अमित पांडे है और उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष से जो गोमती अपार्टमेंट में गार्ड और क्लीनर का काम करता था। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया अग्रिम कार्रवाई के लिए फील्ड यूनिट को बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Leave a Comment