दुर्गा मंदिर परिसर में मनाई गई पूर्व मंत्री शारदा शुक्ला की पुण्यतिथि,,,

Death anniversary of former minister Sharda Shukla celebrated in Durga temple complex.

विश्व हिंदू परिषद नेता उमेश मिश्रा ने किया कार्यक्रम का आयोजन,, बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर दी लोकप्रिय नेता को श्रद्धांजलि

(रिपोर्ट – राकेश यादव)

Lucknow news today । प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्व शारदा शुक्ला की पहली पुण्यतिथि बुधवार को बंगला बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में सादगी से मनाई गई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एवं मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर समेत अन्य गणमान्य लोगों पूर्व मंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।

बंगला बाजार पेट्रोल पंप के समक्ष स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष उमेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम शाम चार बजे प्रारंभ होना था किंतु दोपहर 12 बजे से ही आगंतुकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। श्रद्धांजलि देने वालो में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के अलावा राजस्व परिषद के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी, विद्यावती वार्ड के पार्षद कौशलेंद्र दिवेदी, कमलेश सिंह, किसान मोर्चा के भानु सिंह, अनिल शुक्ला, रजनीश मिश्र, राजकुमार यादव समेत सैकड़ों की संख्या में पूर्व मंत्री के शुभ चिंतकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

उल्लेखनीय है कि दिवंगत पूर्व मंत्री स्व शारदा प्रताप शुक्ला सरोजनीनगर विधानसभा से विधायक रहे और एक बार प्रदेश में मंत्री भी रहे। क्षेत्र की जनता में वह काफी लोकप्रिय भी रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य करके अपनी अलग पहचान बनाई थी।

Leave a Comment