भारत देश का महत्वपूर्ण पर्व दीपावली का त्यौहार सात समंदर पार अमेरिका में भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और वहां की प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन ने अपने सरकारी निवास व्हाइट हाउस में भारतीय-अमेरिकियों के साथ दिवाली का जश्न मनाया। इस दौरान दोनों समारोह में मौजूद भारतवंशियों के बीच पहुंचे और दिवाली की बधाई दी।

भारतीय गानों पर हुआ नृत्य
व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रथम महिला जिल बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारतीय अमेरिकियों के बीच जाकर उनके साथ मुलाकात की और दिवाली की बधाई दी। इस दौरान बॉलीवुड के गीतों पर नृत्य प्रस्तुति भी दी गई।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कही ये बात
व्हाइट हाउस में मनाए गए दीपावली पर्व के अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि आज रात हम दुनिया भर में 1 अरब से अधिक लोगों के साथ मिल कर दिया जलाएंगे और बुराई पर अच्छाई अज्ञान पर ज्ञान और अंधेरे पर प्रकाश की लड़ाई का जश्न मनाएंगे। उन्होंने कहा कि कई संस्कृतियों की तरह दिवाली हमें याद दिलाती है कि हम दुनिया में एक दूसरे में और अपने आप में रोशनी देखें यह हमें यह भी याद दिलाती है कि हमें शांति न्याय के लिए लड़ना चाहिए चाहे फिर कोई भी ताकत नफरत और विभाजन फैलाती रहे।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम आप की मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं । व्हाइट हाउस में आयोजित होने वाले इस तरह का यह पहला दिवाली समारोह है। हमारे पास इतिहास में पहले से कहीं अधिक एशियाई अमेरिकी हैं हम आपको दिवाली को अमेरिकी संस्कृति का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि दिवाली हमें याद दिलाती है कि हम में से प्रत्येक के पास दुनिया में रोशनी लाने की शक्ति है यह एक विकल्प है और हम इसे रोज चुनते हैं चाहे यहां अमेरिका में हो या भारत में जो आजादी के 75 साल मना रहा है ।