लगातार बढ़ रही गर्मी से बढ़ी बिजली की मांग,,ओवरलोड होने की बजह से हो रही आवाजाही

Jalaun news today । लगतार बढ़ रही गर्मी के चलते नगर में बिजली की भी मांग बढ़ रही है। जिसके चलते ओवरलोडिंग की समस्या आ रही है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग अलग समय पर अलग अलग फीडरों को चलाया जा रहा है। बिजली की आवाजाही से लोग परेशान दिख रहे हैं।
इस समय गर्मी अपने चरम पर हैं। दिन प्रतिदिन गर्मी के बढ़ने से लोग परेशान हैं। ठंडक पाने के लिए लोग पंखे कूलर का इस्तेमाल करते हैं। लगातार बढ़ रही गर्मी से नगर में बिजली की मांग भी बढ़ रही है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए स्थानीय बिजलीघर में इस समय 20 एमवीए का लोड लेने की क्षमता है। जबकि अधिकारियों की माने तो इस समय 25 से 30 एमवीए लोड की डिमांड आ रही है। अतिरिक्त मांग को पूरा करना बिजली विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है। एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि लोड कम करने के लिए विभाग ने उरई मार्ग के कुछ गांवों को कुंकरगांव फीडर से, चुर्खी रोड के गांवों को बाबई पावर हाउस से और औरैया मार्ग के कुछ गांवों को मदारीपुर के सब स्टेशन से जोड़ा गया है। ताकि नगर में बिजली आपूर्ति में मुश्किल न आए। इसके बाद भी ओवरलोड की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। सबसे अधिक मांग रात के समय हो रही है। जिसके चलते नगर में बिजली आपूर्ति के लिए बनाए गए चार फीडर एक साथ नहीं चल पा रहे हैं। इसलिए व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक बार में दो फीडर चलाकर अलग अलग समय बिजली की आपूर्ति की जा रही है। वहीं, गर्मी के मौसम में पर्याप्त बिजली न मिलने और रात के समय लो वोल्टेज की समस्या के चलते नगर के लोग परेशान हैं। ध्वस्त हो चुकी बिजली व्यवस्था के प्रति उनमें नाराजगी पनप रही है। इतना ही नहीं बिजली व्यवस्था को लेकर आए दिन लोग बिजलीघर भी पहुंच जाते हैं जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। इस बाबत उपखंड अधिकारी कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल ओवरलोडिगं की समस्या का स्थायी समाधान नहीं है। जब तक उदोतपुरा बिजली घर में 10 एमवीए का एक और ट्रांसफार्मर लगने पर स्थिति में सुधार आ सकता है। इसके अलावा हरदोई राजा में पावर हाउस बनना भी प्रस्तावित है। यदि वह बन है तो भी समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है।

Leave a Comment