E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
New New Delhi news – अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग दिल्ली में भी उठ गई है। बुंदेलखंड उत्सव समिति के तत्वाधान में बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध समाजसेवी ,अभिनेता एवं माननीय राजा बुंदेला का दिल्ली में निवासरत बुंदेलखंडियों द्वारा भव्य स्वागत सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया, इस संगोष्ठी में मशहूर अभिनेता राजा बुंदेला ने बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग दोहराई एवं आगामी समय में दिल्ली में जंतर मंतर पर बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करने की योजना पर विचार विमर्श किया। श्री बुंदेला ने बताया कि अगले कुछ महीनो में दिल्ली एनसीआर में रहने वाले सभी बुंदेलखंडियों को इस मुहिम से जोड़ने के लिए जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं की जाएगी ।

बुंदेलखंड उत्सव समिति के सभी सदस्यों ने श्री बुंदेला के सम्मुख यह संकल्प लिया कि बुंदेलखंड राज्य गठन में वह हर संभव सहयोग करेंगे । श्री बुंदेला ने अपने वक्तव्य में बताया कि बुन्देलखण्ड से 68% पलायन है और बुन्देलखण्डी रोजगार के अवसर ढूंढने के लिए दिल्ली और बंबई जा रहा है । बुन्देलखण्ड की जमीनें पंजाब के किसान खरीद रहे है । अभी तक बुन्देलखण्ड में ऐम्स नहीं है । औद्योगिक क्षेत्रों का विकास नहीं हुआ जिस वजह से रोजगार के सीमित संसाधन ही उपलब्ध है ।

5 नदियों का पानी बुन्देलखण्ड में फिर भी बुन्देलखण्ड सूखा है । उन्होंने ने सभी से बुंदेलखंड राज्य निर्माण पदयात्रा के संयोजक डॉक्टर आश्रय सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया और बुंदेलखंड उत्सव समिति द्वारा आज का कार्यक्रम आयोजित करने पर आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम का संचालन बुंदेलखंड उत्सव समिति के उपाध्यक्ष राजन धम्मेरिया ने किया इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि माननीय राजा बुंदेला विशेष अतिथि डॉ आश्रय सिंह आदिश जैन विनय खरे जयंत बुंदेला बृजेश शर्मा प्रशांत गुप्ता कल्याणपुरी वार्ड के निगम पार्षद बंटी गौतम जी उपस्थित रहे।

बुंदेलखंड उत्सव समिति के पदाधिकारी ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया जिनके नाम निम्नलिखित हैं
प्रदीप सोनी अध्यक्ष राजन धम्मेरिया उपाध्यक्ष राकेश कुमार महासचिव घनश्याम दास सलाहकार राहुल बाली एडवोकेट सचिव रोशन रैकवार कोषाध्यक्ष मुकेश संयोजक
नरेश शुक्रवारिया मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश रैकवार सचिव भगवान दास रैकवार सचिव प्रेम मकोरिया सचिव संजय रैकवार सचिव संजीव रैकवार सचिव राहुल रैकवार सचिव
राजू कटारिया बिहारी लाल कुलुप्रिया हर प्रसाद रैकवार जोगिंदर रैकवारप्रेम रैकवार शिव कुमार सेवा राम शिवम जरिया मायापति कटियार राजेश सुनमोरियारामप्रसाद धम्मेरियाजगदीश राकेश अनुरागी एवं अन्य बुंदेलखंडी उपस्थित साथी उपस्थित रहे।