(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए दवा वितरण व पर्चा बनवाने वाली खिड़की पर भीड़ लगी रहती है। तीमारदारों ने सीएचसी में दो दवा वितरण खिड़कियां शुरू कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।
जनपद में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होती है। प्रतिदिन 500-600 मरीज उपचार कराने के लिए आते हैं। इन मरीजों में ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम बुजुर्ग होते हैं और बड़ी संख्या में मरीज ऐसे होते हैं जिनके साथ कोई तीमारदार नहीं होता है। बुजुर्ग व तीमारदार न होने के कारण मरीज किसी तरह चिकित्सक को दिखा तो लेता है। लेकिन एक ही खिड़की पर पर्चा बनने और दवा वितरण होने से उन्हें पर्चा बनवाने और दवा लेने में दिक्कत होती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए दवां वितरण काउंटर बढ़ाने व पर्चा बनाने के काउंटर की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। मरीजों व तीमारदारों ने चिकित्सालय में दो, दो दवा वितरण व पर्चा काउंटर कराने की मांग जिला प्रशासन से की है। समाजसेवी पवन शर्मा, अशफाक राईन, विनय निगम, इरफान आदि ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर काउंटर बढ़ाने की मांग की है जिससे मरीजों को राहत मिल सके।






