Jalaun news today । जालौन नगर में भारी वाहनों के आवागमन से लोगों को दिक्कत होती है। कभी कभार भारी वाहन के इमारत या टिन शैड आदि से टकराने से लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ता है। पीड़ित ने सीओ को शिकायती पत्र देकर नगर में भारी वाहनो के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला नारोभास्कर निवासी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने सीओ रामसिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि नगर के अंदर भारी वाहनों का आवागमन होता है। नगर के अंदर भारी वाहनों के आवागमन से एक ओर जहां जाम की स्थिति बन जाती है तो दूसरी ओर लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। बताया कि उनके घर के बाहर से भारी वाहन गुजरते हैं रास्ता संकरी होने की वजह से और इस रास्ते पर अन्य वाहनों के निकलने से जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार भारी वाहनों से उनके घर को नुकसान हो चुका है। कुछ दिन पूर्व एक ट्रक के टकराने से उनके घर की टिन शैड टूट गई थी। इसी तरह हाल ही में वाहन के फंसने से रोड भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कहा कि यदि नगर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जा तो एक ओर नगरवासियों को जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी तो दूसरी ओर इमारतों में होने वाला नुकसान भी बच सकेगा।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717