रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए दवा वितरण खिड़की पर भीड़ लगी रहती है। भीड़ के चलते मरीजों को दवा लेने में दिक्कत होती है।
जनपद में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होती है। प्रतिदिन 600 से 700 मरीज उपचार कराने के लिए आते हैं। इन मरीजों में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं और बुजुर्ग भी होते हैं। इनमें से कइयों के साथ कोई तीमारदार नहीं होता है। तीमारदार न होने के कारण मरीज किसी तरह चिकित्सक को दिखा तो लेता है लेकिन पर्चा बनवाने व दवा लेने में बहुत दिक्कत होती है। मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएचसी में एक पर्चा काउंटर व एक दवा वितरण काउंटर अपर्याप्त साबित हो रहा है। नगर के अफजाल अहमद, बबलू तिवारी, पवन शर्मा, अशफाक राईन, रहीस खान, गोपाल शरण मिश्रा, अमित सैनी ने जिलाधिकारी से चिकित्सालय में दो दवा वितरण व दो पर्चा काउंटर किए जाने की मांग की है। ताकि मरीजों व उनके तीमारदारों को राहत मिल सके।