रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर से होकर रेलवे लाइन निकाले जाने के लिए आगामी बजट में इस परियोजना को शामिल किए जाने को लेकर समाजसेवी ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को पत्र भेजा है।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गोपाष्टमी का पर्व,,गौसेवकों ने की गाय व बछड़ों की पूजा – उत्तम पुकार न्यूज़
हमारे स्थानों सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी देवीदयाल वर्मा ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को पत्र भेजकर लिखा कि नगर की जनता आजादी के बाद से ही रेल लाइन की मांग कर रही है। कोंच से जालौन वाया औरैया फूफूंद तक रेल लाइन की सर्वे रिपोर्ट 10 फरवरी 2014 को और राठ, उरई, जालौन वाया बंगरा, माधौगढ़, भिंड रेल लाइन की सर्वे रिपोर्ट 29 मार्च 2012 को भेजी जा चुकी है। लेकिन बजट के अभाव में यह रेल लाइन अब तक बननी शुरू नहीं हो पाई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस रेल लाइन के लिए आगमी 2025-26 के बजट में धनराशि आवंटित की जाए ताकि इस क्षेत्र के लोगों को रेल लाइन का लाभ मिल सके। साथ ही बुंदेलखंड में पिछड़े माने जाने वाले इस क्षेत्र का विकास भी हो सके।