मतदाता सूची के शुद्धिकरण से होगा लोकतंत्र मजबूत : धर्मपाल सिंह

UP BJP News Today । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने गुरूवार को संत तुलसीदास महाविद्यालय कादीपुर, सुलतानपुर में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सुतलानपुर, अमेठी, जौनपुर तथा प्रतापगढ़ जिले के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, बीएलए-1, मंडल अध्यक्ष तथा अभियान के संयोजक व सह संयोजको को सम्बोधित किया। इस अवसर पर संगठन मंत्री श्री सिंह ने कहा मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया लोकतांत्रिक जनजागरण का अभियान है। मतदाता सूची के शुद्धीकरण से लोकतंत्र मजबूत होगा और मजबूत लोकतंत्र मजबूत राष्ट्र नवनिर्माण में सहायक होगा।


प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया सिर्फ प्रशासनिक औपचारिकता नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की आधारशिला है। हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से जुडे़ और हर बोगस नाम का मतदाता सूची से निष्कान हो, इस संकल्प के साथ संगठनात्मक तथा लोकतांत्रिक दायित्व को धर्म मानकर मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सभी को जुटना है। उन्होंने कहा कि मतदाता शुद्धीकरण के काम में गांव की गलियों से लेकर शहर की बस्तियों तक हर द्वार पर दस्तक देने का संकल्प समाहित है। हर बूथ, हर घर तथा हर व्यक्ति तक पहुंचकर मतदाताओं का सहयोग करना है। उन्होनें कहा किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में न छूटे और कोई भी अपात्र मतदाता सूची में न रहे। इस उद्देश्य से जिला व विधानसभा स्तर पर वॉर रूम स्थापित किए गए है। जो प्रदेश के वॉर रूम से तकनीकी रूप से जुड़कर अभियान को गति देंगे। संगठनात्मक तालमेल, तकनीकी दक्षता, सतत मॉनीटरिंग तथा जन सम्पर्क व संवाद से जनसहभागिता करते हुए इस अभियान को जन-जन का अभियान बनाना है।


श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा स्तर पर बीएलए-1 और बूथ स्तर बीएलए-2 को पूर्ण सामंजस्य और सहभागिता के साथ काम करना है। इनके साथ ही नियुक्त बूथ प्रवासी सहयोग की नई शक्ति बनेंगे। तीनों मिलकर कार्य विभाजन करें, बूथ अध्यक्ष को साथ लें और प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने की रणनीति बनाकर काम करें। संपर्क, सत्यापन और सूचनाओं के आदान-प्रदान से अभियान को तीव्रता, पारदर्शिता तथा प्रमाणिकता मिलेगी।
संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस कार्य में समग्र रूप से एकजुट होकर जुटें। मतदाता सूची के प्रमाणिक, सत्यापित और त्रुटिहीन होने से लोकतंत्र मजबूत होगा और लोकतंत्र की मजबूती का हमारा संकल्प भी सिद्ध होगा।