मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई अमानवीयता के विरुद्ध हुआ प्रदर्शन,निकाला कैंडल मार्च

Demonstration against inhumanity with women in Manipur, took out candle march

सपा महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई अमानवीय हिसंक घटना के विरुद्ध बिधूना में सपा महिला सभा ने भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए घटना की निंदा करने के साथ दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की मांग के साथ प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के लिए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
मणिपुर में विगत दिवस महिलाओं को निर्वस्त्र कर अमानवीय एवं हिंसक व्यवहार किए जानें मामले में शनिवार को सपा महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव रचना सिंह सेंगर के नेतृत्व में महिलाओं ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की साथ ही घटना के जिम्मेदार आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की। सपा महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव रचना सिंह सेंगर ने कहा कि मणिपुर बुरी तरह जल रहा है महिलाओं निर्दोषों के साथ अमानवीयता व हिसंक घटनाएं हो रही है ऐसे में सत्तासीनों को चाहिए कि वह जल्द शांति के लिए प्रभावी प्रयास करें ताकि घटनाएं बंद होने के साथ महिलाओं की इज्जत आबरू भी सुरक्षित रह सके। सपा महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव रचना सिंह सेंगर के नेतृत्व में मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना कें आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन के लिए नायब तहसीलदार प्रियंका पाल को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर रूपाशीं शर्मा, आस्था पांडे, दिव्या भदौरिया, अनुष्का चौहान, सोनाक्षी, शिल्पी, प्रियंका पाल, प्राची, माधुरी, पूनम, दिव्यांशी, प्रियंका देवी, रजनी, आरुषी, नेहा, स्वाती, शिवानी तिवारी, शिवानी, शिल्पी, अलका, दुर्गा, शुभी भदौरिया, शिल्पी शाक्य, हिमानिका सिंह, मीनाक्षी, दीपमाला, दीप्ति, तृप्ति, कंचन, नीलम यादव आदि महिलाएं प्रमुख रूप से मौजूद रही।वही बिधूना में सपा महिला सभा ने मणिपुर घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन शांति और सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद रहा।

Leave a Comment