रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर में औरैया मार्ग पर ग्राम हरीपुरा व प्रतापपुरा के पास से लगातार मिट्टी का कारोबार पिछले वर्ष से चला आ रहा है। प्रतापपुरा के पास मशीन लगाकार कर मिट्टी की खुदाई करायी जा रही है। चर्चा है कि मिट्टी माफिया स्थानीय प्रशासन से सांठ-गांठ करके बगैर राजस्व व खनन विभाग की अनुमति के मिट्टी की खुदाई करा रहे हैं तथा ओवरलोड ट्रेक्टरों के माध्यम से ढुलाई करा रहे हैं। सड़क पर फर्राटा भरते ओवरलोड ट्रेक्टर कभी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। अवैध रूप से चल रहे मिट्टी के कारोबार व ओवरलोड ट्रेक्टर ट्राली के संचालन पर रोक लगाने के लगातार लोग प्रशासन से मांग कर रहे थे मंगलवार की रात को खनन अधिकारी कुलदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ औरैया मार्ग प्रतापपुरा के पास से 3 मिट्टी के ट्रेक्टर पकड़ लिये तथा चालकों से आवश्यक कागजातों को मांगा तो वह नहीं दिखा पाये जिस पर खनन अधिकारी ने पकड़े गये तीनों ट्रेक्टर कोतवाली परिसर में खड़े करवा दिये तथा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खनन विभाग की छापामारी की खबर लगते ही प्रतापपुरा के हार में मिट्टी की खुदाई कर रही मशीन गायब हो गयी तथा मिट्टी कारोबार में लगे ट्रेक्टर इधर-उधर खेतों में गायब हो गये।
खनन अधिकारी ने कही यह बात
खनन अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान उन्होंने मिट्टी से भरे ट्रेक्टर व ट्राली को पकड़ा है। आवश्यक कागजात न दिखा पाने पर उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।






