राहुल उपाध्याय
बहराइच। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में लगने वाले विशाल किसान मेला दिनांक 8-9 अक्टूबर 2025 में प्रतिभाग करने हेतु जनपद के 180 किसानों को कृषि विभाग की शाम मिशन आने एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना से 120 किसानों को तथा उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार योजना के अंतर्गत 60 किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच एवं नानपारा परिसर से उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनपद बहराइच से कुमारगंज अयोध्या विश्वविद्यालय गए किसान वहां पर आयोजित कृषि की उन्नत खेती करने के तरीके सीखेंगे। कृषकों द्वारा विश्वविद्यालय में आयोजित फसल प्रदर्शनों/ अनुसंधान देखकर तथा उसे अपना कर अपनी आय वृद्धि कर सकेंगे। इन कृषको से प्रेरित होकर जिले के अन्य किसान अपनी कृषि उत्पादकता बढ़ाकर देश के खाद्यान्न उत्पादन में अपना योगदान दे सकेंगे। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सीपीएन गौतम, वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉक्टर नंदन सिंह डॉ अरुण राजभर, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिशिर कुमार वर्मा, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए कुलदीप वर्मा ,सुधाकर शुक्ला ,पंकज कुमार, अरविंद कुमार ,राम प्रकाश मौर्या सहित अन्य कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

