डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया केजीएमयू का औचक निरीक्षण,,तीमारदारों से जाना हाल,,

लखनऊ,। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार केजीएमयू यानी किंग जॉजर् मेडिकल यूनिवसिर्टी का औचक निरीक्षण किया । बिना किसी लाव लश्कर के सधे कदमों से उन्होंने केजीएमयू के बाहर बैठें मरीजों और तीमारदारों से चिकित्सा विश्वविद्यालय की सुविधाओं के बारें में पूछा।

मरीजों और तीमारदारों से बातचीत के दौरान बेहद सरलता से डिप्टी सीएम ने बातचीत कर उनका हालचाल जाना। बाद में अफसरों को समस्याओं को दुरुस्त करने के के निर्देश दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार सुबह अचानक यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक केजीएमयू मुख्य परिसर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी के निकट केजीएमयू पंजीकरण के लिए मरीजों की कतार लगी थी। उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि डॉक्टर समय पर ओपीडी में बैठे और में भर्ती मरीजों को भी समय से देखे। किसी भी मरीज के इलाज में कोई लापरवाही न बरती जाए। मरीजों को जेनेरिक दवाएं ही लिखें। डिप्टी सीएम केजीएमयू पुलिस चौकी भी पहुंचे। उसके बाद पोस्टमाटर्म हाउस का रुख किया। वहां की व्यवस्थाओं को परखने के दौरान अधिकारियों को साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शवों का पोस्टमाटर्म करने में देरी न करने की बात भी कही।

Leave a Comment