Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के लिए जारी किए ये निर्देश,,

लखनऊ,। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक सूबे की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने आदेश जारी करते हुए कहा कि डेंगू और स्वाइन फ्लू मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। इन मरीजों को अलग वार्ड में भर्ती किया जाए। यदि डेंगू या बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं, वहां बेड की संख्या बढ़ाई जाए। गेट पर ही मरीजों को व्हील चेयर व स्ट्रेचर की सुविधा उपलब्ध है। मरीजों को रिसीव करने के लिए वार्ड ब्वॉय मुस्तैद रहें। उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने शुक्रवार को यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने जारी किए अपने निर्देश में कहा कि अस्पताल के मुख्य गेट के पास दीवार पर डॉक्टर, चीफ फामार्सिस्ट समेत अन्य जिम्मेदार पैरामेडिकल स्टाफ के नाम और मोबाइल हर हाल में अंकित किए जायें ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज उनसे सम्पर्क कर सके और इस काम को जल्द से जल्द कराया जाए।mail us your news : uttampukarnews@gmail.com

उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए अस्पतालों में वैक्सीन आ गई है। जल्द से जल्द सभी डॉक्टर-कमर्चारियों को वैक्सीन लगाई जाए ताकि वे मरीजों के इलाज में किसी भी तरह घबरायें नहीं। वैक्सीन लगने के बाद भी डॉक्टर-कमर्चारी पूरे एहतियात के साथ ही मरीजों को देखें। डिप्टी सीएम श्री पाठक ने जारी किए निर्देश में कहा कि अस्पताल में रैबीज इंजेक्शन व दूसरी दवाओं के पुख्ता इंतजाम करें। मरीजों को मुफ्त सलाह व दवाएं मिलने में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। बुखार की आशंका में आने वाले मरीजों की जांच कराई। डेंगू व मलेरिया जांच की संख्या बढ़ाई जाए।

Leave a Comment