डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया चिकित्सालय का औचक,, आम आदमी बन लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Prayagraj : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं । इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने आज प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और वहां मौजूद डॉक्टरों अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Download our app on playstore for the latest news : uttampukarnews

उल्लेखनीय है कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बीते कल से प्रयागराज के दौरे पर हैं कल उन्होंने वहां पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद समीक्षा बैठक भी की थी और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए थे ।

आज सुबह उपमुख्यमंत्री श्री पाठक प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय औचक निरीक्षण करने पहुंचे । बताया जा रहा है कि श्री पाठक अस्पताल में काफी देर तक आम आदमी बनकर वहां का जायजा लेते रहे और बाद में जब अस्पताल में उनके पहुंचने की भनक स्टाफ को लगी तो आनन-फानन में सभी वहां पहुंचे।

मरीजों से ली व्यवस्थाओं की जानकारी

अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम श्री पाठक वहाँ पर भर्ती मरीजों के पास पहुंचे और उनसे हालचाल जाना और उनसे अस्पताल में मिल रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

Leave a Comment