डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर किया प्रहार,, कही ये बात

देखिये पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को यूपी के सीतापुर पहुंचे । इस दौरान वह महमूदाबाद में आयोजित जनचौपाल में शामिल हुए। डिप्टी सीएम के मंच पर पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंच पर फूल माला से लादकर डिप्टी सीएम केशव का स्वागत किया।


जनचौपाल में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री मौर्या ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला। उन्होंने सारस वाले मामले का जिक्र करते हुए सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर तीखी टिप्पणी की। डिप्टी सीएम श्री मौर्य ने कहा कि, सारस राज्य सरकार का पक्षी है इसलिए उसे कैद करना ठीक नहीं है।


अखिलेश पर हमलावर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को शायद पता नहीं कि किसी भी पक्षी को घर में बंधक बनाकर नहीं रखना चाहिए। सारस राज्य सरकार का पक्षी है इसलिए उसे कैद करना ठीक नहीं।

राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला

राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के बड़े नेता हमारे प्रधानमंत्री के लिए इतने गंदे गंदे शब्दो का प्रयोग करते थे इसी तरह के एक मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई और अभी मुझे रास्ते मे ही पता चला है कि उनकी लोकसभा की सदस्यता भी समाप्त कर दी गई।
इससे पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बाराबंकी के एक जनचौपाल कार्यक्रम में कहा था, “जो भ्रष्टाचार करेगा वो जेल जायेगा. विपक्षी तिलमिला गए हैं. वो कहते है हम विपक्ष में हैं, हमपर छापा पड़ रहा है.”

Leave a Comment