डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किया देश व प्रदेश का नाम रौशन करने वाली बिटिया को सम्मानित,,

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज उस होनहार बिटिया को सम्मानित किया जिसने कुवैत में जाकर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया । आज डिप्टी सीएम श्री मौर्या ने कुवैत में सिल्वर मेडल जीतने वाली उस होनहार व बहादुर बिटिया को लखनऊ स्थित अपने आवास पर बुलाकर उसे सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित भी किया।


उल्लेखनीय है कि कौशांबी जनपद की रहने वाली होनहार बेटी सुनीता देवी ने कुवैत में आयोजित होने वाली यूथ एशिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेकर 3000 मीटर रेस में सिल्वर पदक जीत लिया।

देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाली उस होनहार बिटिया सुनीता देवी को आज प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर बुलाकर सम्मानित करते हुए उसकी हौसलाअफजाई की। उन्होंने होनहार बिटिया को तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा एवं प्रोत्साहन राशि भेंट स्वरूप दी और उसका उत्साह वर्धन किया।

Leave a Comment