जालौन में खाद की दुकानों पर उपनिदेशक कृषि व एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण,,,

Deputy Director Agriculture and SDM conducted surprise inspection at fertilizer shops in Jalaun.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर )

Jalaun news today । जालौन नगर में संचालित खाद की दुकानों पर उपनिदेशक कृषि व एसडीएम की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया। टीम ने निरीक्षण के दौरान तीन दुकानों से खाद के नमूने लिए हैं। वहीं, टीम के आने की खबर लगते ही खाद की अन्य दुकानों की शटर बंद हो गई।
एसडीएम सुशील कुमार सिंह व उप निदेशक कृषि सुशील कुमार की टीम ने नगर में संचालित खाद की दुकानों पर छापामारी की।

टीम ने सबसे पहले बंगरा मार्ग कृषि उत्पादन मंडी समिति के सामने संचालित खाद की दुकान पर छापामारी की। इस दौरान खाद की उपलब्धता देखी गई और स्टाक रजिस्टर से उसका मिलान किया गया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक मिला। मौके पर मिले किसानों से खाद की बोरी की कीमत पूछी तो सही मिली। टीम ने किसानों को असली खाद मिल रही या नहीं, यह जानने के लिए खाद का नमूना भरा। इसके बाद टीम ने वहीं पास में स्थित दो और दुकानों का निरीक्षण कर खाद का नमूना भरा। उधर, नगर में टीम के आने की खबर लगते ही खाद की अन्य दुकानों की शटर बंद हो गई। दुकानों में ताला डलने के कारण अन्य दुकानों की जांच नहीं हो सकी। उप कृषि निदेशक सुशील कुमार ने बताया की खाद की दुकानों से खाद के नमूने भरे गए हैं और जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment