Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

तमाम कोशिशों के बाद भी सफाई व्यवस्था में नही हो पा रहा सुधार,, इस गांव के लोगों ने लगाई गुहार

Jalaun news today । सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी गांव की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। गांव की सफाई व्यवस्था में तैनात सफाई कर्मचारी औपचारिकता निभा रहे हैं। गांव में सफाई व्यवस्था ध्वस्त होने के बाद भी जिम्मेदार ग्राम पंचायत अधिकारी व ए डी ओ पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम पंचायत अकोढ़ी दुबे में गंदगी से ग्रामीण परेशान हैं। इसके बाद भी ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी सचिव व एडीओ पंचायत मूक दर्शक बने हुए हैं जिससे ग्रामीणों में नाराजगी पनप रही है।
विकास खंड के ग्राम अकोढ़ी दुबे में गांव में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए सफाईकर्मी तो नियुक्त किया गया है। लेकिन सफाई कर्मचारी गांव में नियमित सफाई नहीं कर रहा है। यही कारण है कि गांव की गलियों में कूड़ा कचरा फैला हुआ नजर आता है। जगह जगह कूड़े के ढेर नजर आते हैं। नालियों में गंदगी जमा होने से नालियां चोक हो गई हैं और नालियों में घास उग आई है। जिनसे निकलने वाली बदबू से ग्रामीण परेशान हैं। आम रास्ते के साथ भोले मकान के पास धार्मिक स्थलों के पास गंदगी होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण आकाश, दीपक, रामू बताते हैं कि गांव की मुख्य गली में मंदिर के पहले व बाद में सड़क पर कींचड है। नाली कचरे से भरी पड़ी है। सचिव व प्रधान सफाई के साथ गली व नाली की मरम्मत की ओर ध्यान नही दे रहे जिससे गलियों में गंदगी अंबार लगा है।

जगह-जगह कूडे के ढेर लगे हैं। सचिव नीता राठौर ग्रामीणों की समस्या सुनने आती नही है। ग्रामीणों को काम होता है तो उन्हें स्वयं उनके चक्कर लगाने पड़ते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने एवं मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए नालियों में डीडीटी का छिड़काव कराने एवं फॉगिंग मशीन चलवाने के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी की सप्ताह में कम से कम एक दिन उपस्थित सुनिश्चित कराने की मांग की है।

Leave a Comment