Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं रुक पा रहा घरेलू गैस सिलेंडर का व्यापारिक उपयोग,, लोगो ने की ये मांग

Jalaun news today ।जालौन नगर में घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग रोकने के तमाम प्रयासों के बाद भी घरेलू गैस सिलिंडरों का उपयोग व्यापारिक कार्यों में धड़ल्ले से हो रहा है। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन की नजर इन पर नहीं पड़ रही है।
सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलिंडर के व्यापारिक प्रयोग पर पाबंदी लगी हुई है। इसलिए इनका व्यापारिक प्रतिष्ठान में प्रयोग नहीं किया जा सकता है। घरेलू गैस सिलिंडर का व्यापारिक प्रतिष्ठानों में प्रयोग कानूनन अपराध है। इसके बाद भी मूंगफली विक्रेता, चाय विक्रेता, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, छोले भटूरे, चाट, समेत कई तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडरों का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है। इसके अलावा एलपीजी वाहनों में भी इनका प्रयोग किया जाता है। बावजूद इसके अभी तक घरेलू गैस सिलिंडरों का व्यापारिक प्रयोग करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं। प्रशासन की शिथिलता के चलते नगर में घरेलू सिलेंडर से गैस रिफिलिंग का काम भी धड़ल्ले से चल रहा है। इसके बाद भी प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। समाजसेवी रहीश नाना, समसुद्दीन, विनय मनेंद्र ,ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नगर में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यापारिक प्रयोग बंद कराया जाए जिससे सरकार को हो रहे कर के रूप में नुकसान को रोका जा सके। इस बाबत पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि यदि ऐसा हो रहा है तो वह जांच कराकर कार्यवाही करेंगे।

Leave a Comment