
Lucknow news today । लखनऊ नगर के शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड स्थित वृंदावन बिहार कॉलोनी में आज विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए सभासद श्रीमती शिवम उपाध्याय ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि दीपक तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। क्षेत्र के लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए सभासद का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिसके बाद शिलान्यास कर विकास कार्यों की औपचारिक शुरुआत की गई। सभासद श्रीमती उपाध्याय ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि वृंदावन बिहार कॉलोनी में सड़क निर्माण, नाली सुधार जैसे कार्य जल्द पूर्ण कराए जाएंगे ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

पार्षद प्रतिनिधि दीपक तिवारी ने कहा कि नगर विकास केवल कागज़ों में नहीं बल्कि ज़मीनी स्तर पर दिखना चाहिए। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि विकास तभी संभव है जब जनता की भागीदारी हो। उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड में जलभराव और सफाई की पुरानी समस्याओं को दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
इस मौके पर क्षेत्रीय नागरिकों, बुजुर्गों और युवाओं ने सभासद के प्रति आभार जताते हुए कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित कार्यों की शुरुआत से लोगों में नई उम्मीद जगी है।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समारोह का समापन सभी के मंगलकामनाओं के साथ हुआ।






