रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा साप्ताह ज्ञान के विश्राम दिवस के मौके पर कथा व्यास अंकित शास्त्री ने सुदामा चरित की कथा का रसास्वादन कराया।
चुर्खी रोड स्थित अक्षदा ग्रीन सिटी पर श्रीमदभागवत कथा के विश्राम दिवस के मौके पर भागवताचार्य अंकित शास्त्री ने सुदामा चरित की कथा सुनाई और लोगों से गोपालन की अपील की। उन्होंने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो। उन्होंने सुदामा चरित के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। साथ ही भक्तो को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है तो वहीं इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते है। बताया कि मनुष्य का जीवन कई योनियों के बाद मिलता है। इसे कैसे जीना चाहिए, यह भी समझाया। कृष्ण और सुदामा की निश्छल मित्रता का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे बिना याचना के कृष्ण ने गरीब सुदामा का उद्धार किया। मित्रता निभाते हुए सुदामा की स्थिति को सुधारा। उन्होंने गोसेवा व गोपालन करने पर भी जोर दिया। कथा समापन पर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर परीक्षित कमला, राजबहादुर, किन्नर गुरु रेखा बांई, काजू महाराज, विजय वर्मा, राजा सिंह सेंगर गधेला, वाचस्पति मिश्रा, रेनू, बृज किशोर, संजीव, कैलाश, राजाबाबू, रामशंकर, गंगाराम, विशाल कृष्णा, पिंकी, हरकुंवर, सरिता, पूजा, आलोक, कौशल, देवर्षि, राजाबाबू, संतोष आदि रहे।






