जालौन में चल रहे शिव महापुराण में भक्तों ने सुनी ये कथा,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में आयोजित नव दिवसीय शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए मंदिर परिसर में एकत्र हुए और भगवान शिव की महिमा का भावपूर्ण श्रवण किया।
आयोजन के पांचवें दिन कथा वाचक साध्वी समाहिता दीदी ने भगवान शिव की कृपा और भक्तों पर उनकी अनुकंपा से जुड़े प्रसंगों का वर्णन किया। उन्होंने भगवान शिव द्वारा अपने भक्तों की रक्षा और कल्याण के लिए किए गए चमत्कारों की कथाएं सुनाईं। साध्वी ने बताया कि शिव को भोलेनाथ इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे सच्चे मन से की गई भक्ति पर शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। उन्होंने मार्कंडेय ऋषि तथा भस्मासुर से जुड़े प्रसंगों के माध्यम से यह समझाया कि शिव भक्ति से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। कहा कि जो व्यक्ति नियमित रूप से शिव का पूजन करता है, वह भय, रोग और दुखों से मुक्त रहता है। कथा वाचक ने शिवलिंग पूजन, जलाभिषेक और उपवास के धार्मिक महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर कैलाशी, मीना देवी, अंजना, रजनी, नैना, भावना अरोड़ा, अमित गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, दीपू पुरवार, श्यामजी गुप्ता आदि रहे।