दिबियापुर चेयरमैन ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत सीएचसी में बच्चे को पिलाया ड्राप

Dibiyapur Chairman gave drops to the child in CHC under Child Health Nutrition Month

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today औरैया जनपद के दिबियापुर में सोमवार को सीएचसी में नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने नोडल अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राकेश सिंह सचान, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजय आनंद , यूनिसेफ डीएमसी नरेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में
बाल स्वास्थ्य पोषण माह का फीता काटकर व नन्हे बच्चे को ड्राप पिलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा के सोशल मीडिया के जिला संयोजक सौरभ राजपूत,यूनीसेफ सुबोध चतुर्वेदी,अखिलेश कुमार ,बीपीएम अश्वनी कुमार , बीसीपीएम जमीर अहमद ,आई ओ हिमांशु चन्दन, डी वी एस एम गौरव कस्तवाल जी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व आशा बहुयें मौजूद रही।

Leave a Comment