दिबियापुर चेयरमैन ने बूथ पर पहुंचकर बीएलओ से ली जानकारी लेकर वोटर लिस्ट देखी

Dibiyapur Chairman reached the booth and took information from the BLO and saw the voter list.

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today ।दिबियापुर विधानसभा के अंतर्गत नगर के वैदिक इंटर कालेज में बूथ पर कार्यरत बीएलओ के साथ दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने वोटर लिस्ट चेक की चेक के दौरान वोटर लिस्ट में जिन लोगों की आयु जनवरी 2024 में जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष होने जा रही है उन लोगों के नाम जोड़े जाने हेतु फार्म भरवाये तथा जो वोटर नगर में नहीं रहते हैं उनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने को कहा तथा जो वोटर वास्तव में नगर में रहते हैं उनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं थे उनके नाम बढ़वाए।

विदित हो की चुनाव आयोग द्वारा जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 27 अक्टूबर से मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन किया जा चुका है दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर निर्धारित है इस अवधि में 4 से 5 नवंबर, 25 से 26 नवंबर तथा 12 व 13 दिसंबर को विशेष अभियान तिथियां भी निर्धारित हैं एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा इस मौके पर भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी रवि , बीएलओ मौजूद रहे।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment