बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सहित पूर्व कृषि राज्यमंत्री व सैकड़ो कार्यकर्ताओं का दिबियापुर चैयरमेन ने किया स्वागत

Dibiyapur Chairman welcomed the newly appointed District President of BJP including the former Minister of State for Agriculture and hundreds of workers.

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today ।।औरैया जनपद के दिबियापुर में मंगलवार शाम को नगर के नारायणी मंडपम मे भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवम पूर्व कृषि राज्यमंत्री,जिला प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।जहां नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने फूल माला , पगड़ी पहना व स्मृति चिन्ह भेंटकर जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश, पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ,जिलापंचात अध्यक्ष कमल दोहरे ,कंचौसी नगर पंचायत अध्यक्ष राजू सिंह का स्वागत किया ।स्वागत से अभिभूत जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश ने कहा कि भाजपा ही एक देश मे ऐसी पार्टी है जिसमे अदना सा कार्यकर्ता बड़े पद को पा सकता है जिसके लिए उन्होंने अपना उदाहरण दिया उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है ।कहा कि वे जिले मे संगठन को तेज गति से सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव मे पार्टी प्रत्यासी को जिताने का कार्य करेंगे ।वहीं पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि नये जिलाध्यक्ष मे संगठन को चलाने की क्षमता है ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी मे पूरी ताकत से अभी से जुट जाएं।

बूथ ,ब्लाक,तहसील, मण्डल स्तर तक कार्यशाला आयोजित करें । पार्टी की नीतियों रीतियों को जन जन तक जोड़ें । कंचौसी नगर पंचायत अध्यक्ष राजू सिंह ने भी कार्यकर्ताओं से एक जुटता से कार्य करने की अपील की ।इसके पूर्व मुख्य अतिथि सहित अन्य ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया । उधर औरैया में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह के प्रतिष्ठान पर नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता का जोरदार स्वागात किया गया।

Leave a Comment