अपराधियों पर पैनी नजर रखने में न बरते लापरवाहीःडीआईजी
(ब्यूरो रिपोर्ट )
जालौन (उरई)। लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करें। अपराधियों पर पैनी नजर रखें। नगर निकाय चुनाव को लेकर भी तैयारी करें। कहीं कोई अपराध करता है तो तत्काल उसके खिलाफ कारर्वाई करें। यह निर्देश बुधवार को डीआईजी झाँसी रेंज ने कोतवाली के निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को दिए।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी जोगिंदर सिंह बुधवार की दोपहर कोतवाली में निरीक्षण के लिए पहुंचे। कोतवाली पहुंचते ही उन्होंने सवर्प्रथम साफ सफाई व्यवस्था को देखा। जिससे वह संतुष्ट नजर आए। इसके बाद उन्होंने कायार्लय का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख रखाव को देखा। साथ ही अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। कमियों के मिलने पर उन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिए। लंबित विवेचनाओं के सन्दर्भ में बताया गया कि कोतवाली में 55 विवेचनाएं लंबित हैं। लंबित विवेचनाओं को उन्होंने गुण दोष के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। अधीनस्थों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों पर पैनी नजर रखें। यदि कोई शांतिभंग की कोशिश करता है तो तत्काल उसके खिलाफ कारर्वाई करें। आगामी समय में नगर पालिका चुनाव भी संपन्न होने हैं इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। यदि कोई अपराध करता है तो उसे खिलाफ कारर्वाई अमल में लाई जाए। पिकेट ड्यूटी पर भी ध्यान दें। पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी सजगता से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे इसका ध्यान दें। इस मौके पर सीओ कोंच शैलेष बाजपेई, कोतवाल कुलदीप तिवारी, एसएसआई आनंद सिंह, चौकी प्रभारी अतुल राजपूत, एसआई कल्लू प्रसाद, राजकुमार पांडेय, सर्वेश कुमार, शिवभूषण वर्मा समेत समस्त कोतवाली स्टॉफ मौजूद रहा।