
Jhansi news today – झांसी परिक्षेत्र में नए डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने प्रभार ग्रहण करते ही बताया कि शासन की योजनाओं का मजबूती से पालन एवं उनका क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता में शामिल है । उन्होंने बताया कि लॉ एवं ऑर्डर दुरुस्त रखना पुलिस की प्राथमिकता होती है और इसी दिशा में मिशन शक्ति के जागरूकता कार्यक्रमों को ग्रामीण स्तर तक बढ़ाया जाएगा । इसमें अन्य इकाइयों को भी शामिल किया जाएगा जैसे आशा कार्यकत्री, एएनएम एवं स्वयं सहायता समूह ताकि मिशन शक्ति के माध्यम से ज्यादा प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो सके । झांसी परिक्षेत्र के अंतर्गत जालौन, झांसी और ललितपुर जिला शामिल है , जिनकी सीमाएं मध्य प्रदेश से जुड़ी हुई है । अनेक धार्मिक त्योहारों के समय दोनों तरफ से लोग ज्यादा संख्य में एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में आते है इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा कि शांतिप्रिय ढंग से श्रद्धालुओं के दर्शन संभव हो । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़े जनपदों के पुलिस अधिकारियों एवं झांसी परिक्षेत्र के पुलिस अधिकारियों का आपस में सामंजस्य स्थापित किया जाएगा ताकि अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके। सी सी टी एन एस/आई जी आर एस पर आने वाली शिकायतों का गंभीरता से अवलोकन कर त्वरित निवारण करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है । समाधान दिवस व अन्य राजस्व से जुड़े मामलों में प्रशासन के साथ संयुक्त टीम बनकर राजस्व के विषयों को सुलझाया जाएगा । सड़क सुरक्षा से जुड़े विषयों पर गंभीरता प्रकट करते हुए डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने कहा कि लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा । लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि एक्सीडेंट के केसों में रोकथाम की जा सके । साइबर क्राइम पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि समय से की गई शिकायतों के विषय में पुलिस जल्दी और पूर्ण रिकवरी कर लेती है इसीलिए जरूरी है कि साइबर अपराधों को पुलिस को समय से सूचित कर दिया जाए एवं साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए नए कदम उठाए जाएंगे। “ऑपरेशन कनविक्शन” के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि विवेचनाओं में जल्दी लाई जाएगी ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके । उन्होंने बताया कि वह २००९ बैच के आईपीएस अधिकारी है और बुंदेलखंड के अपने पूर्व के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि पूर्व में बतौर एसपी चित्रकूट रह चुके ।
