(Bne)
नोएडा के सेक्टर-39 थानाक्षेत्र के एक निजी स्कूल में 4 साल की बच्ची से डिजिटल रेप का मामला सामने आया है. बच्ची की मां ने थाने में इसकी शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. पुलिस को दी शिकायत में बच्ची की मां ने बताया कि उसकी चार साल की बच्ची से सात सितंबर को किसी ने डिजिटल रेप किया है. बच्ची ने बताया कि उसके साथ स्कूल के वॉशरूम में किसी ने गंदा काम किया मां ने बताया-प्राइवेट पार्ट में है जख्म बच्ची जब घर पहुंची तो उसने प्राइवेट पार्ट में खुजली की शिकायत की. मां ने जब वहां पाउडर लगाने की कपड़ा हटाया तो देखकर दंग रह गई. उसके प्राइवेट पार्ट पर घाव के निशान थे. पूछताछ में बच्ची ने बताया कि स्कूल में गंदा काम किया गया है. एसीपी वन रजनीश वर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज कर बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. उसके शरीर में कहीं और इंज्यूरी नहीं मिली है पुलिस कर रही मामले की जांच स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई है. सात और आठ सितंबर की फुटेज में बच्ची स्कूल के अंदर अकेली जाती दिख रही है. वॉशरूम जा रही है तो भी वह अकेली है और वॉशरूम से बाहर निकल रही है तो भी वह अकेली ही दिख रही है. वॉशरूम की गेट पर एक महिला दिखाई दे रही है. इस मामले की पूरी जांच की जाएगी. पहले भी सामने आए हैं डिजिटल रेप के मामले नोएडा के सेक्टर 39 थानाक्षेत्र में कुछ महीने पहले एक मासूम बच्ची से डिजिटल रेप का मामला सामने आया था. बच्ची से एक साल तक डिजिटल रेप हो रहा था. पुलिस ने आरोपी पेंटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. दो सितंबर को ग्रेनो में तीन साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप के आरोप में जिला न्यायालय ने एक 65 वर्षीय अकबर अली को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. यह केस 2019 का था. 29 जून को ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में पांच साल की बच्ची से डिजिटल रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को जेल भेज दिया था. बच्ची की मां ने केस दर्ज कराया था. बच्ची ने मां से पिता की अश्लील हरकत की शिकायत की थी. 11 जुलाई को ग्रेटर नोएडा में दनकौर कोतवाली थानाक्षेत्र के एक गांव में सात महीने की बच्ची के साथ डिजिटल रेप की घटना सामने आई थी. इस घटना के बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.