रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । आई ई एस भूमिका वर्मा, निदेशक वित्त-व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा आकांक्षी ब्लॉक के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों का धरातलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम शेखपुर बुजुर्ग में ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा स्वयं सहायता समूह से संबंधित गतिविधियों की बैठक कर अधिकारियों और ग्रामीणों से संवाद किया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत शेखपुर बुजुर्ग में पंचायत भवन, ओपन जिम व पार्क तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का अवलोकन किया गया। उन्होंने साफ-सफाई, रखरखाव और आमजन को मिलने वाली सुविधाओं की स्थिति देखी और संबंधित विभागों को व्यवस्थाएं और बेहतर करने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से वार्ता कर टीकाकरण की प्रगति, पोषण ट्रैकर और छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने सुझाव में यह कहा कि बच्चों का नियमित वजन मापन किया जाए, गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण आहार समय से उपलब्ध कराया जाए और टीकाकरण के प्रति परिवारों को लगातार जागरूक किया जाए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद के दौरान ग्रामीण स्तर पर महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और आर्थिक आत्मनिर्भरता की जानकारी ली गई। सुझाव में यह कहा गया कि समूहों को बैंक लिंकेज, प्रशिक्षण और स्थानीय उत्पादों के विपणन से जोड़ा जाए ताकि महिलाओं की आय में वृद्धि हो सके। आरआरसी सेंटर के माध्यम से घर-घर कूड़ा कलेक्शन को प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया गया। सुझाव में यह कहा गया कि ग्रामीणों को सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए प्रेरित किया जाए, नियमित कलेक्शन सुनिश्चित हो और स्वच्छता के प्रति सामुदायिक भागीदारी बढ़ाई जाए। ग्राम पंचायत छिरियासलेमपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में स्वास्थ्य जांच में प्रयोग होने वाले उपकरणों की कार्यशीलता को परखा गया और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गई। कम्पोजिट विद्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां स्मार्ट क्लास सहित शैक्षिक संसाधनों को देखा गया और शिक्षकों व छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार मौजूद रहे।





