रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन जनपद में दिव्यांग पिता को एक रिश्तेदार अपने पास रखे हुए हैं और घर नहीं आने दे रहे हैं। उन्हें लेने जाने पर रिश्तेदार धमकाता है और घर में ताला भी डाल दिया है। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दबगरान निवासी आकाश ने पुलिस को बताया कि उनके पिता मंगली दिव्यांग हैं और बोल भी नहीं पाते हैं। उरई में उनके एक रिश्तेदार उनके पिता को अपने पास रखे हुए हैं और उन्हें घर भी नहीं आने देते हैं। वह व उनकी बहिनें यदि पिता को लेने के लिए जाते हैं तो वह उन्हें धमकाने लगते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने उसके पैतृक मकान में भी ताला डाल दिया है और उसे हड़पना चाहते हैं। ऐसे में वह दूसरे मकान में रहकर और मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।







