Lucknow news today । उत्तर प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग के एक अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सस्पेंड करने के आदेश जारी किये। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मऊ के जिला आबकारी अधिकारी जे जे प्रसाद को आज निलंबित कर दिया गया।ज़िला आबकारी अधिकारी जे जे प्रसाद अनियमिता के आरोप में किए गये निलंबित विभागीय जांच के भी आदेश जारी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन ने मऊ जनपद के जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
यह आदेश हुआ जारी
मऊ जनपद के जिला आबकारी अधिकारी जे जे प्रसाद के निलंबन के संबंध में जारी किए गए आदेश में कहा गया कि जिला आबकारी अधिकारी मऊ के विरुद्ध हर माह के प्रारंभ में सभी दुकानों की लॉगइन आईडी से डिस्पैच निश्चित करने तथा अनुज्ञापियों से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत प्राप्त होने पर संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर द्वारा जांच कराई गई। जिसमें वह दोषी पाए गए। इसके बाद आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।