Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भाजपा कार्यालय में नमो एप की जिला स्तरीय कार्यशाला हुई सम्पन्न,,

District level workshop of Namo App completed in BJP office,

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में नमो ऐप अभियान की जिला कार्यशाला आहूत हुई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी एवं कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि नमो ऐप अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है। जनपद के प्रत्येक बूथ पर पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान चलाकर प्रत्येक शहरी बूथ पर कम से कम 200 एवं ग्रामीण क्षेत्र के बूथ पर कम से कम 100 लोगों के फ़ोन में नमो ऐप डाउनलोड कराना है और उनकी सेल्फी लेकर नमो ऐप पर अपलोड करनी है।

इसी क्रम में सभी मोर्चों द्वारा अपने – अपने क्षेत्र के लाभार्थियों से व्यापक संपर्क कर नमो ऐप डाउनलोड कराना है, और उनके साथ सेल्फी लेकर नमो ऐप पर अपलोड करनी है | इसमें महिला मोर्चा द्वारा महिला लाभार्थी, किसान मोर्चा द्वारा किसान लाभार्थी, पिछड़ा मोर्चा द्वारा पिछड़े वर्ग के लाभार्थी, अनुसूचित मोर्चा द्वारा अनुसूचित वर्ग के लाभार्थी, अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लाभार्थियो से संपर्क कर नमो ऐप डाउनलोड कराकर उनके साथ सेल्फी लेकर नमो ऐप पर अपलोड करनी है। युवा मोर्चा द्वारा नए मतदाता बने युवाओ से संपर्क कर नमो ऐप डाउनलोड करना है एवं जनपद के समस्त महाविद्यालय, शिक्षण संस्थान, एवं विश्वविद्यालय में केम्प लगाकर आम विधार्थियो को नमो ऐप डाउनलोड कराना है। इसी क्रम में समस्त जनप्रतिनिधिगण जनपद के प्रत्येक शक्तिकेंद्रो पर केम्प के माध्यम से नमो ऐप डाउनलोड कराएँगे। वही उन्होंने दीवार लेखन,वोटर चेतना,विकसित भारत संकल्प यात्रा में मोर्चा की भागेदारी,सोशल मीडिया पी एम विश्वकर्मा सम्मान योजना , सुशासन दिवस,मन की बात के कार्यकम की चर्चा की।


जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने सभी
पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि नमो ऐप अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है इसमें हम सभी को पूर्ण मनोयोग से लगना है और जो – जो जिम्मेदारियां जिस भी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को इस अभियान के अंतर्गत मिली है, वे सभी इसका पूर्ण रूप से निर्वहन कर अभियान को सफल बनायेंगे और एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहरायेंगे। जिला कार्यशाला में नमो ऐप का प्रेजेंटेशन प्रदीप दुबे,रविकांत गौर ने किया, एवं संचालन जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम के जिला संयोजक कौशल राजपूत ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,कन्नौज सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य,राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडेय,पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा,अजय चौहान,श्री राम मिश्रा,नगर पंचायत अध्यक्ष अजीतमल आशा चक,नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा,जिला महामंत्री धीरेंद्र गौर , सहार ब्लाक प्रमुख आकाश सिंह ऋषि सहित तीनो विधानसभाओं के विस्तारक,वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप दुबे,प्रेम गुप्ता,चंद्रकांति मिश्रा,कमलेश अवस्थी,यशवीर सिकरवार,राहुल गुप्ता,कन्हैया लाल गुप्ता,राजकुमार दुबे,वासुदेव प्रजापति,माधव राजपूत, नीरजा भारतीय,विकास गौर, गिरीश तिवारी,मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान,गोविंद मिश्रा,आशीष वर्मा,सौरभ राजपूत आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद जिला प्रभारी आनंद सिंह ने पूर्व कृषि राज्यमंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष ,ब्लाक प्रमुख,नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ बैठक कर ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।

Leave a Comment