खंड विकास अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण, ग्राम विकास सचिव को प्रतिकूल प्रविष्ट

(ब्यूरो रिपोर्ट)
उरई(जालौन)। वृद्धावस्था पेंशन पा रहे 9 लोगों को मृत दिखाकर उनकी पेंशन बंद करने के मामले का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी जालौन सहित संबंधित कमर्चारियों के खिलाफ कड़ी कारर्वाई के निर्देश दिए हैं। समाज कल्याण अधिकारी को निदेर्शित किया है कि वह मृत दिखाकर पेंशन रोकने के मामले को समाज कल्याण विभाग लखनऊ से सम्पर्क कर फिर से पेंशन शुरू कराने के प्रयास करें।
यह था मामला
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जालौन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सहाव के वृद्धावस्था पेंशन के लाभाथिर्यों ने जिलाधिकारी जालौन चांदनी सिंह के समक्ष पेश होकर अपने को जिंदा साबित करने के साथ ही पेंशन दिलाने की मांग की थी ग्रामीणों का आरोप था कि गांव के 9 लोगों को खंड विकास अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण और ग्राम पंचायत सचिव ने मृत दिखाकर उनकी पेंशन को रोक दिया था जबकि सभी लोग जिंदा है और यह ग्राम पंचायत सचिव सहित संबंधित अधिकारियों की सोची-समझी लापरवाही का नतीजा है इस मामले को गंभीरता से लेकर जिलाधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट तलब की थी वेरिफिकेशन में मृत दशार्ए गए सभी पेंशनर्स मौके पर जिंदा पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी जालौन के खिलाफ विशेष निंदा प्रतिकूल प्रविष्टि एडीओ समाज कल्याण के खिलाफ विशेष भर्त्सना प्रतिकूल प्रविष्टि और ग्राम विकास सचिव के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ ही वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए हैं । जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निदेर्शित किया है कि वह समाज कल्याण विभाग लखनऊ से संपकर् कर मृत दशार्ए गए सभी 9 लोगों की फिर से पेंशन बहाली की के प्रयास करें जिससे सभी को फिर से वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त हो सके।
एक जगह बैठकर किया गया था वेरीफिकेशन: cdo
उरई। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला बहुत गंभीर है और जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया है ऐसा लगता है कि ग्राम विकास सचिव के द्वारा एक जगह बैठकर वेरिफिकेशन कर लिया गया जबकि किसी भी पेंशनर से मिलने की जहमत नहीं उठाई जिसके चलते वृद्धावस्था पेंशन पा रहे 9 लोगों को मृत दिखाकर उनकी पेंशन रोक दी गई।
समाज कल्याण अधिकारी ने बरती लापरवाही
उरई। जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम मिश्रा की लापरवाही भी इस मामले में क्षम्य नहीं कही जा सकती क्योंकि फरवरी माह में ही समाज कल्याण अधिकारी के पास ग्राम सहाब के पेंशनरों की शिकायत आई थी लेकिन उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया जिसके कारण इस मामले को लेकर मई माह में शोर-शराबा हुआ अगर समाज कल्याण अधिकारी मामले के संज्ञान में आने पर तत्काल कारर्वाई करते तो शायद यह मामला जिला एवं लखनऊ तक न गूंजता।
जगतपुरा बुजुर्ग की मुला को 12
महीने से नहीं मिली पेंशन
उरई। जालौन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम जगतपुरा बुजुर्ग की मुला पत्नी स्व. रामनाथ को 1 साल से पेंशन नहीं मिली पिछले 1 साल से मुला देवी समाज कल्याण अधिकारी शहर सहित अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा चुकी है लेकिन कोई सही जवाब नहीं देता समाज कल्याण अधिकारी भी आज तक मुला की पेंशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके लेकिन अब उम्मीद बंधी है जालौन ब्लाक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वृद्धावस्था पेंशन के मामलों में की गई गड़बड़ी उजागर होने के बाद जगतपुरा की मुला को भी पेंशन मिलने की उम्मीद बंधी है।






