बेघर हुये लोगों को कांशीराम कालौनी में बसाने के दिये निदेर्श
(ब्यूरो रिपोर्ट )
उरई (जालौन)। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने उरई नगर के मुहल्ला लहरिया पुरवा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की।

उन्होंने भारी वारिस के चलते नालों में आई बाढ़ से घिरे झोपड़पट्टी में बसे लोगों से बात की साथ ही नगर पालिका के कमर्चारियों को निदेर्शित करते हुए डूडा कालौनी और कांशीराम कालोनी का सत्यापन कराये व उनमें रह रहे अनाधिकृत तरीके से कब्जा करने वालों से खाली कराकर जिन लोगों के मकान बारिश से ढह गए हैं उनको लेखपाल और नगर पालिका कमर्चारी मिलकर बेघर हुए लोगों को उनमें बसाए।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बदार्श्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने लेखपाल को ठीक से जबाब न देने पर कड़ी फटकार लगाई। नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा ने चिन्हित किए गए परिवारों को राहत सामग्री के 32 पैकेट बंटवाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, उप जिलाधिकारी सदर राजेश सिंह सहित संबंधित अधिकारी, कमर्चारी मौजूद रहे।