Orai / jalaun news today। जालौन जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने आज संयुक्त रूप से बुढ़वा मंगल को सकुशल संपन्न कराने हेतु ठड़ेश्वरी मंदिर व जय महाबीर समिति, श्री (घटिया वाले महावीर मंदिर) पाठकपुरा उरई पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री पांडे ने कहा कि ठडेश्वरी मंदिर पर बुढ़वा मंगल के दौरान श्रद्धालु काफी संख्या में दर्शन करने पहुँचते है, श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए प्रॉपर बैरिकेडिंग, पेयजल व्यवस्था व साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रहे। स्वास्थ्य शिविर में आवश्यक दवाइयां के साथ डॉक्टरों की टीम तैनात रहे व एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि बुढ़वा मंगल के दिन ठड़ेश्वरी मंदिर में मेले का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए प्रॉपर बैरिकेडिंग करें जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में सुगमता रहे। वहीं जय महाबीर समिति, श्री (घटिया वाले महावीर मंदिर) पाठकपुरा उरई में दंगल का आयोजन किया जा रहा है। अधिशाषी अधिकारी उरई को निर्देशित किया कि परिसर के आसपास साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। वही सुरक्षा की दृष्टिगत नाले के चारों तरफ बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।