(भवानी सैनी की रिपोर्ट)
बेहट(सहारनपुर)जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में लगने वाले शारदीय नवरात्र मेले के मद्देनजर सिद्धपीठ का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने पार्किंग, बेरिकेटिंग व संभावित बाढ़ से बचाव हेतु ऊंचाई वाले स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

मंगलवार की शाम डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी विपिन टाडा सिद्ध पीठ श्री शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में पहुंचे और शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों के मद्देनजर निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने गांव नागल माफी के पास वाहनों की पार्किंग के लिए की जाने वाली व्यवस्था के बारे में जानकारी की। उन्होंने मेला बाजार में लगने वाली दुकानों को ऊंचाई वाले स्थानों पर लगवाने हेतु भी निरीक्षण किया। ताकि संभावित बाढ़ से जानमाल की सुरक्षा की जा सके। इसके माता के दर्शनों को लगने वाली श्रद्धालुओं की लाइन के लिए लगने वाली बेरिकेटिंग के बारे में भी जानकारी की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसपी देहात, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्य, तहसीलदार प्रकाश सिंह, जिला पंचायत एमए बाबूराम आदि मौजूद रहे।