डीएम औरैया ने किया ने बूढ़ादाना रजवाह तथा हर्राजपुर माइनर का स्थलीय निरीक्षण ,, जारी किए जरूरी निर्देश

DM Auraiya did terrestrial inspection of Budhadana Rajwah and Harrajpur Minor, issued necessary instructions

(अमित चतुर्वेदी )

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जनपद के कृषकों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध हो इसके लिए बूढ़ादाना रजवाह तथा हर्राजपुर माइनर का स्थलीय निरीक्षण कर उनकी सफाई एवं टेल तक पानी पहुंचने की स्थिति को परखा। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई से माइनर व रजवाह की हुई सफाई तथा टेल तक पर्याप्त पानी पहुंचने के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि सफाई नियमानुसार कराई गई थी और पानी भी टेल तक पहुंच रहा है और किसी प्रकार की कोई समस्या सिंचाई हेतु जलापूर्ति में नहीं हो रही है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसानों को उनकी फसल की आवश्यकता अनुसार पर्याप्त पानी सिंचाई हेतु मिले इसके लिए समय-समय पर रजवाह/माइनरों की गुणवत्ता पूर्ण सफाई हो और इसका भी निरीक्षण किया जाए कि कहीं भी अनाधिकृत रूप से कुलावो का प्रयोग न किया जाए यदि कहीं भी किसी के द्वारा अनाधिकृत रूप से कुलावा रखकर सिंचाई की जा रही है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाए कि साइड पटरी में कोई कटान आदि न हो जिससे खंदी आदि की संभावना न बने, यदि कहीं भी ऐसी स्थिति दृष्टिगत होती है तो समय रहते दुरुस्त किया जाए जिससे कृषकों की फसलों को नुकसान से बचाया जा सके।

Leave a Comment