डीएम औरैया ने कृषकों को जागरूक करने के लिए जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी,,,यह है उद्देश्य

DM Auraiya flags off awareness vehicle to make farmers aware, this is the purpose

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । औरैया जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने फसल अवशेष प्रबंधन उपाय अपनाये जाने तथा खेत और पर्यावरण को नुकसान होने से बचाए जाने के उद्देश्य से कृषकों सहित आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि कोई भी कृषक फसल अवशेष जलाये नहीं इसके जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होने के साथ-साथ खेत में मौजूद केंचुए मर जाते हैं और कृषि भूमि में लाभदायक जीवाणुओं की क्रियाशीलता कम हो जाती है तथा उत्पादन में भी कमी आती है इसलिए फसल अवशेष को खाद्य बनाएं और उत्पादन बढ़ाये। उन्होंने कहा की फसल अवशेष को जुताई करने से खेत की जलधारण क्षमता बढ़ती है तथा खेत में जीवांश कार्बन की मात्रा बढ़ने से लाभकारी जीव केंचुए आदि पनपते हैं जो खेत की मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं जिससे फसल उत्पादन बढ़ता है इसलिए कोई भी कृषक बंधु अपने फसल अवशेष को न जलाएं और जुर्माना आदि की कार्रवाई से बचें।

Leave a Comment