जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यों से संबंधित) के कार्यों की समीक्षा की
(ब्यूरो रिपोर्ट )

Auraiya news today । औरैया जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यों से संबंधित) के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचालित योजनाओं/ कार्यक्रमों की सही फीडिंग न किए जाने से शासन स्तर पर होने वाली समीक्षा में जनपद की रैंक खराब प्रदर्शित होती है जो आपत्तिजनक है इसलिए सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने संचालित कार्यों/योजनाओं की अघतन स्थिति को गंभीरता पूर्वक पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें जिससे शासन स्तर पर सही सूचनाऐं प्राप्त हो और समीक्षा के दौरान किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज न की जाए। जिलाधिकारी ने तहसील बिधूना में निर्माणाधीन स्पोर्ट स्टेडियम को समय से निर्माण कार्य पूर्ण न किए जाने तथा शिथिलता बरतने पर संबंधित कार्यदाई संस्था यूपीआरएनएम शाखा इटवा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विद्युत, कृषि, खादी ग्रामोद्योग, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, एम्बुलेंस 108 व 102, जल जीवन मिशन, शिक्षा विभाग, वन विभाग, पशुधन, पशुपालन, निराश्रित गोवंश संरक्षण, प्रोजेक्ट अलंकार, श्रमिक योजनाओं आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की योजनाओं को संचालित करते हुए लक्ष्य पूर्ति समय से सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो भी निर्माण कार्य अवशेष हैं उन्हें निर्धारित समयावधि में मानक व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ बजट, अनापत्ति प्रमाण पत्र जैसी प्रक्रियाओं के लिए कार्यवाही समय से पूर्ण कराये जिससे अवशेष कार्य पूर्ण होते ही हस्तांतरण की कार्यवाही सुनिश्चित हो जिससे उसे उपयोग में लाया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रीमा सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

