डीएम औरैया ने की ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों की समीक्षा बैठक,,, जारी किए ये निर्देश

DM Auraiya held a review meeting of the works of Operation Kayakalp, issued these instructions

विद्यालयों को सुंदर और आकर्षक बनाने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को आधारभूत सुविधाएं भी मिले _ नेहा प्रकाश

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । विद्यालयों को सुंदर और आकर्षक बनाने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को आधारभूत सुविधाएं भी मिले जिससे आकर्षित होकर बच्चों के अभिभावक परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक पंजीकरण करायें साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अध्यापक भी प्रयास करें जिससे बच्चे आगे बढ़कर अच्छा रोजगार प्राप्त कर अपना जीवन स्तर ऊपर उठा सकें। आज के बच्चे भविष्य के निर्माता बनें।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उपरोक्त विचार कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों की आयोजित बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का दायित्व है कि बच्चों को अच्छा माहौल मिले जिससे वह तेजी से आगे बढ़े और जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्राइवेट स्कूलों में कम आय वाले अभिभावकों के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने में परेशानियों का सामना करते हैं इसलिए सरकार की मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालयों को अच्छा और आकर्षक बनाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देखकर उन्हें भी आगे बढ़ाया जाएं, जिससे वह भौतिक परिवेश में अपने को किसी से कम न आंके।

जिलाधिकारी ने बैठक में विकासखंडवार नगरीय क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए टाइलीकरण से संतृप्त कक्ष, बाउंड्रीवॉल से संतृप्त, फर्नीचर से संतृप्त तथा दिव्यांग शौचालय से संतृप्त विद्यालयों की जानकारी की और उपरोक्त कार्यो से असंतृप्त विद्यालयों की भी विकास खंडवार संख्या प्राप्त करते हुए बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों,विधायक, नगर पालिका/ नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख आदि से अपेक्षा व्यक्त की कि इस कार्य में आप सभी लोग ऑपरेशन कायाकल्प के शेष विकास कार्यों से परिषदीय विद्यालयों को संतृप्त बनने में अपना योगदान दें, जिससे सीमित आय वाले परिवारों के बच्चों को अच्छी और मानकपूर्ण शिक्षा अच्छे माहौल में मिल सके। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यालयों के आवागमन से संबंधित मार्गों तथा मार्गों के किनारे आवागमन में अवरोध पैदा करने वाली झाड़ियां आदि की कटाई करने की बात कही, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता, समस्त ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment