गन्ना आपूर्ति में किसानों को न हो असुविधा: डीएम
रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
बहराइच। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल्स लि. नानपारा के अध्यक्ष/जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा चीनी मिल का निरीक्षण कर मिल के आगामी पेराई सीजन संचालन (सत्र 2025-26) हेतु वर्तमान समय में मिल के मशीनरी उपकरणों के डिस्मेन्टलिंग, टेस्टिंग, चेकिंग व साफ-सफाई इत्यादि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। डीएम ने मिल प्रबन्धन को निर्देश दिया कि मिल का मरम्मत कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से पूर्ण कर लिया जाय ताकि मिल का संचालन निर्धारित तिथि से हो सके। साथ ही ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय कि कृषकों को गन्ना आपूर्ति में किसी प्रकार समस्या न होन पाये। श्री त्रिपाठी ने मिल कार्मिकों का आहवान किया कि मिल के संचालन में गन्ना कृषकों एवं मिल के हितों को सर्वोपरि रखें।
मिल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी द्वारा मिल के गत पेराई सत्र 2024-25 में प्राप्त तकनीकी परिणामों एवं आगामी पेराई सत्र 2025-26 हेतु स्वीकृत वार्षिक वित्तीय व्ययों पर नियन्त्रण व अनुशासन रखने, मितव्ययता/वित्तीय सुचिता को बनाये रखने के साथ-साथ वेतन एवं मजदूरी मद में नियमानुसार नियन्त्रण, स्वीकृत बजट के अन्दर निर्धारित लक्ष्यों के अनुपात आवश्यक कार्यवाही हेतु मिल अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए आवयक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा मोेनालिसा जौहरी, प्रधान प्रबन्धक, चीनी मिल, नानपारा ज्योति मौर्या, मुख्य अभियन्ता वीरेन्द्र कुमार, मुख्य रसायनविद गजेन्द्र सिंह, मुख्य लेखाकार गीतेन्द्र कुमार, मुख्य गन्ना अधिकारी गौरव द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

