डीएम ने क्रिटिकल गैप से बनायी जा रही सड़क का किया औचक निरीक्षण, पकड़ी लापरवाही मौके पर मिले अधिकारियों व ठेकेदार को लगायी फटकार

DM did surprise inspection of the road being built from the critical gap, caught negligence, reprimanded the officers and contractor found on the spot

ससमय पुनः गुणवत्तायुक्त तरीके से सड़क निर्माण कराने के दिये निर्देश

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Orai / jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा क्रिटिकल गैप से बनाई जा रही कोंच बस स्टैंड से लेकर पीली कोठी तक निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा कोंच बस स्टैंड से लेकर पीली कोठी तक बनाई जा रही 1.8 किलोमीटर सड़क का जिलाधिकारी ने पैदल मार्च करते हुए सड़क की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने सड़क की गुणवत्ता खराब होने पर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई साथ ही ससमय पुनः गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए।
निमार्णाधीन सड़क का निरीक्षण करते हुये डीएम श्री पाण्डे ने लोक निर्माण विभाग को हिदायत देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही गिट्टी की साइज और रेशियो की जांच कराते रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने गुणवत्ता विहीन सड़क बनाने को लेकर संबंधित ठेकेदार पर कारर्वाई करने के निर्देश दिए। व सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को सख्त चेतावनी दी गई कि सड़क के काम की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके बाद भी यदि ठेकेदार सड़कों के निर्माण में मानकों की अनदेखी करने का प्रयास करेंगे तो उनके विरुद्ध कायर्वाही करने में संकोच नहीं होगा। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि सड़कों के निर्माण में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जो भी लापरवाही बरतेगा उसके विरुद्ध कायर्वाही अमल में लायी जायेगी।

Leave a Comment