डीएम जालौन ने किया इस गौशाला का औचक निरीक्षण,,, जारी किए ये बड़े निर्देश

DM Jalaun did surprise inspection of this cow shelter, issued these big instructions

गौशाला संचालन में प्रत्येक मद से खर्च का ब्यौरा रखेंःजिलाधिकारी

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Orai news today / jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को अस्थायी गौशाला जखौली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 114 पंजीकृत गौवंश पाये गये। गौशाला किस नाम से है इसका बोर्ड न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त गौशाला का नाम मुख्य द्वार पर प्रदर्शित किया जाये। गौशाला में गौवंशों के लिये नेपियर घास की समुचित व्यवस्था रहे, गौवंशों को नेपियर घास के काटने के लिये चारा मशीन गौशाला में स्थापित करायी जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि गौशाला परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये, रोस्टर बनाकर सफाईकर्मी लगाकर दिन में दो बार साफ-सफाई करायी जाये। उन्होंने गौवंशों के टीकाकरण व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, साथ ही निर्देशित किया कि गौवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। डीएम श्री पाण्डे ने ग्राम प्रधान को कहा कि अस्थायी गौशाला में खंड़जा व परिसर के चारों तरफ छायादार पौधों का रोपण किया जाये। उन्होंने गौवंश गणना पंजिका, भूसा पंजिका, गौवंश मृत पंजिका आदि का अवलोकन किया, साथ ही अस्थायी गौशाला में हो रहे खर्च का ब्यौरा लेते हुये कहा कि किस निधि से कितना खर्चा किया जा रहा हैं, उसका स्पष्ट उल्लेख किया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, ग्राम विकास अधिकारी शिल्पी राजपूत, ग्राम प्रधान देशराज आदि संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Comment