डीएम जालौन ने की समीक्षा बैठक : जीवन मिशन की कायर्दायी एजेंसियों को डीएम ने लगायी फटकार,,

DM Jalaun held review meeting: DM reprimanded the agencies implementing Jeevan Mission.

जीवीपीआर व बीजीसीसी लि. के अधिकारी वचुर्अली समीक्षा बैठक में रहे शामिल

रायपुर, मधेपुरा, कोटरा में कार्य की धीमी गति चिंताजनक

ब्यूरो रिपोर्ट

Orai / jalaun news today । जालौन जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सोमवार को शासन की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन ‘‘हर घर जल’’ परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की अद्यतन प्रगति की वचुर्अल समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि रायपुर, मधेपुरा व कोटरा ग्राम समूह पेयजल योजनाओं की धीमी गति को लेकर उन्होंने बीजीसीसी लिमिटेड के एमडी को कड़ी फटकार भी लगायी। तो वहीं जीवीपीआर डीजीएम को चेतावनी देते हुये साफ तौर पर कहा कि मैन पावर व मशीनरी बढ़ायी जाये।


जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान साला ग्राम समूह पेयजल योजना की प्रगति धीमी होने पर कॉन्ट्रेक्टिंग एजेंसी मेसर्स जीवीपीआर के डीजीएम राकेश रेड्डी को सभी ग्रामों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने हेतु कमिश्निंग टीम बढ़ाए जाने के साथ ही मैन पावर एवं मशीनरी बढ़ाए जाने हेतु निर्देशित किया। रायपुर, मधेपुरा एवं कोटा ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के अंतर्गत धीमी प्रगति पर एजेंसी मेसर्स बीजीसीसी लिमिटेड के एमडी को फटकार लगाते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करने तथा मैन पावर और मशीनरी बढ़ाकर सभी ग्रामों में पेयजल उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन विछाने हेतु तोड़ी गई सड़को की मरम्मत का कार्य अगले एक माह में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। जल निगम एवं टीपीआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरंतर भ्रमणशील रहकर कार्यों को गुणवत्तापरक एवम मानक के अनुसार पूर्ण कराएं।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अधिशाषी अभियंता जल निगम अंचल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment