DM jalaun ने फहराया तिरंगा , शहीदों को नमन करते हुए आत्मनिर्भर व सशक्त भारत का संकल्प

नागरिक सशक्तिकरण और विकास की दिशा में जनपद को अग्रसर करने के लिए हर नागरिक का योगदान जरूरी – जिलाधिकारी

Orai / jalaun news today। यूपी के जालौन जनपद में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराकर शहीदों को नमन किया और नागरिक सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता व विकास की नई राह पर जनपद को अग्रसर करने का संकल्प दोहराया। अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने भी सभी से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कैम्प कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट परिसर में तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी। इसके उपरांत उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


सभाकक्ष में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी ने अमर शहीद परिवारों, आमजन और अधिकारियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत आज आंतरिक व बाहरी चुनौतियों का डटकर सामना कर दुनिया की प्रमुख ताकत और अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर भारत के साथ सशक्त भारत का निर्माण लक्ष्य है, जिससे हर नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और समान अवसर प्राप्त हों। जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिक सशक्तिकरण तभी संभव है जब हर व्यक्ति अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों को भी निभाए। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर व्यक्ति, परिवार और जिला ही राष्ट्र को मजबूती दे सकते हैं। उन्होंने उद्यमिता, सामाजिक जिम्मेदारी, अनुशासन और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की।उन्होंने जनपद में सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का उल्लेख करते हुए बताया कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार देने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कर स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें, क्योंकि स्वस्थ और जागरूक नागरिक ही वास्तव में सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है । जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विकास ने रोड नेटवर्क बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, लिंक रोड, औद्योगिक हब और विकास कार्यों की गति जनपद को नई ऊँचाइयों पर ले जारहे है । वहीं कृषि उत्पादन में जालौन की प्रगति उल्लेखनीय है। कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है, जिसके लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है।


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता का सही अर्थ तभी है जब हर नागरिक आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से आत्मनिर्भर बने। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, विकास में सक्रिय भागीदारी और राष्ट्रहित में कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद सिंह, आबकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक अतुल कुमार द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए।कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट परिवार के सभी साथी, उपजिलाधिकारी विश्वेश्वर सिंह उपजिलाधिकारी राकेश सोनी आदि सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment