Jalaun news today । जालौन जनपद के डीएम राजेश पांडेय ने गुरुवार को तहसील जालौन व ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण कर पत्रावलियों एवं अभिलेखों का रख रखाव कार्यालय व परिसर की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
डीएम श्री पांडे ने एसडीएम व तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण कर पांच वर्ष पुराने वादों और उनकी सूची, केस डायरी, आर्डर शीट, मिसिल बंद पत्रावलियों, निर्णित वादों की कार्रवाई से संबंधित अभिलेखों आदि का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि पांच वर्ष से अधिक अवधि के लंबित वादों की प्रतिदिन सुनवाई कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्णित वादों के अनुपालन की भी नियमित समीक्षा कर शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने तहसील के विभिन्न पटलों एवं परिसर का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई इत्यादि का जायज़ा लिया। कहा कि पैमाइश, कुर्रे, पत्थर गड्डी, वरासत के प्रकरण किसी भी हाल में लंबित न रहें। ऐसे मामलों को प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आय, जाति, निवास व हैसियत प्रमाणपत्र को समय सीमा में बनाने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया। साथ ही निर्देश दिए कि लबिंत प्रकरण होने पर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। परिसर को साफ सुथरा रखने और परिसर में अधिक से अधिक पौधों का रोपण कराने के भी निर्देश दिए। तहसील के निरीक्षण के बाद वह खंड विकास कार्यालय के निरीक्षण के लिए भी पहुंचे। जहां उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि कर्मचारियों की टेबल पर उनकी नाम पट्टिका भी लगवाएं। स्थापना पटल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ, पासबुक का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि सभी अभिलेखों का अपडेट रखें। बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कोई भी आवेदन लंबित न रहे और जो आवास निर्माणाधीन है उन्हें अतिशीघ्र पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों में अमृत वन लगाना सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रामराज निरंजन, एसडीएम अतुल कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार, तहसीलदार एसके मिश्रा, नायब तहसीलदार गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717