Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डीएम जालौन ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सीसीटीवी का लिया जायजा,,हुई स्कूटनी

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मंडी में हुई सक्रूटनी

सामान्य प्रेक्षक व जिला निवार्चन अधिकारी ने पोलिंग बूथों पर तैयार आंकड़ों का मिलान किया

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun / orai news today । जालौन जनपद में मंगलवार को जालौन-भोगनीपुर-गरौठा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रदीप गावंडे केशोराव व जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में विशिष्ठ मंडी कालपी रोड उरई में स्क्रूटनी की गई।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 45- जालौन, भोगनीपुर, गरौठा लोकसभा निवार्चन क्षेत्र अभिलेखों की जांच की गई, पीठासीन अधिकारियों की डायरी, मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर तैयार किए गए अभिलेखों, आंकड़ों की जांच व मिलान किया गया, इस प्रकार स्क्रूटनी कार्य पूर्ण कर लिया गया। इसके उपरांत स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, समस्त एआरओ सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि बीजेपी से दिलीप कुमार, सपा से राजीव शर्मा बीएसपी से भगवती शरण, निर्दलीय प्रेम लता वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment